अगर मोबाइल से किसी भी तरह का पोस्टर, बैनर, या टेम्पलेट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए ज्यादा नॉलेज होने की जरूरत नहीं है, आप अपने मोबाइल फोन से बहुत आसान तरीका से पोस्टर, बैनर बना सकते हैं।
इस लेख में हम आपको ( कीवर्ड ) के बारे में बिस्तर से बताएंगे, लेकिन पोस्टर कैसे बनाना है यह जानने से पहले मैं आपको कुछ और भी जरूरी बातें बताना चाहता हूं, ताकि आपको पोस्टर बनाने के राह में कोई दिक्कत न हो।
दोस्तों मैं पिछले 7 साल से पोस्टर डिजाईन का काम कर रहा हूं, और इस बीच मैंने बहुत मेहनत भी की है।
यदि आप पोस्टर डिजाइनर बनना चाहते हैं तो, एक बात हमेशा याद रखें कि, मोबाइल से पोस्टर बनाना आसान तो है, और साथ – साथ आपको इसमें कम से कम 1 से 3 महीना समय देना बहुत जरूरी है, दोस्तों कोई भी काम सीखने के लिए उसमे समय तो देना ही पड़ेगा, यह बात आप भली भांति जानते ही होंगे। इसमें आपको लगातार समय देना परेगा।
यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो उसका भी Solution ( समाधान ) लेकर आया हूं, आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है।
मेरे बताए हुए तरीके से कुछ ही मिनटों में किसी भी तरह का पोस्टर बना सकते हो।
आपको एक बात और बता दूं आपके मन में एक सवाल और आ रहा होगा, क्या सच में कुछ ही मिनटों में किसी भी तरह का पोस्टर बना सकते हो ! तो इसका जवाब है – ” हां ” , सही सुना आपने ।
Karva Chouth Ka Poster Kaise Banayen Apne Mobile Phone Se
सबसे पहले मैं आपको बता दूं, किसी भी तरह के पोस्टर बनाने के लिए आपको क्या – क्या चीज की जरूरत पड़ेगी, इसके बारे में जान लेते हैं।
सबसे पहले आपके पास कोई सा भी मोबाइल फोन होना चाहिए, ऐसा नहीं कि आपके पास ज्यादा कीमत की मोबाइल फोन होना चाहिए। कोई भी Android phone चलेगा, correct, मोबाइल के बारे में Doubt clear हो गया।
उसके बाद एक Application चाहिए, (अभी इन सब के बारे में बताऊंगा, अभी ऐसे बता रहा हूं की आपके पास क्या – क्या होना चाहिए, ताकि आपको मालूम चले की पोस्टर बनाने में ये ये समान लगता है।)
उसके बाद कुछ Font चाहिए ( tension मत लीजिए इसके बारे में भी आगे बताऊंगा की कैसे Font आपको मिलेगा। )
उसके बाद कुछ Background चाहिए। ( Premium Background कैसे बनाना है आगे बताऊंगा। )
उसके बाद कुछ वेबसाइट और Application चाहिए, अपने फोटो का Background चेंज करने के लिए।
दोस्तों सबसे पहले आपको सारे सामान को इक्कठा करना है, तो मैं आपको Step By Step बताता हूं आप किस तरीका से इन सब सामान को इक्कठा कर सकते हो !
#1 :- Mobile Phone
मोबाइल के के बारे में बता देता हूं बटन वाले मोबाइल फोन छोर के बाकी कोई भी Android Phone आपके पास होना चाहिए, ऐसा नहीं की पोस्टर डिजाइन के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप चाहिए ही चाहिए, आपको बता दूं, Android Phone से आपको सिर्फ पोस्टर ही नहीं बल्कि बहुत कुछ बना सकते हो, जैसे – शादी के कार्ड, दुकान का बैनर, चुनाह चिन्ह का बैनर, Id Card, Business Card, और Passport Size Photo
और भी बहुत कुछ आदि – आदि।
बहुत से लोग को मन में ये सवाल रहता है की Computer या Laptop के बिना ये सब बन ही नहीं पाएगा।
उम्मीद करता हूं की ये भी Doubt Clear हो गया होगा।
#2 :- Application ( App )
इसके बाद आपको एक ऐप चाहिए, जैसे कंप्यूटर में फोटो एडिटिंग के लिए Photoshop, MS Word software होता है, उसी तरह मोबाइल में भी एक ऐप चाहिए जिसका नाम है – “Pixellab” दोस्तों आपको बता दूं यह Application मोबाइल फोन के लिए बहुत पोपुलर है, इसको हल्का में मत लीजिएगा, यह ऐप बहुत पावरफुल है, इससे आप दुनिया का कोई भी चीज एडिटिंग कर सकते हो ।
जैसे – शादी कार्ड, विजिटिंग कार्ड, आईडी कार्ड,बिजनेस कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, फेस्टिवल पोस्टर, बर्थडे पोस्टर, बधाई कार्ड, स्कूल कार्ड, आधार कार्ड, टेम्पलेट, पैंपलेट, दुकान का बैनर आदि – आदि।
आइए मैं आपको नीचे कुछ पोस्टर बैनर का उदहारण दिखाता हूं जिन्हें देखकर आप आइडिया ले सकते हैं की, इस ऐप से सचमुच ऐसा – ऐसा गजब का डिजाइन बन सकता है।
नोट :– इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए या इस लिंक :–
____ App Download_________
🔸Pixellab App Download:-
https://www.pngbox.in/2022/07/pixellab-mod-apk-download.html
पर क्लिक कर के मोड apk बेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लीजिए।
#3 :- Font
जिस प्रकार दाल – सब्जी में नमक स्वादानुसार बना देता है, उसी तरह बैनर पोस्टर में टेक्स्ट में फॉन्ट चार चांद लगा देता है। कितना भी सुंदर बैनर पोस्टर बना लीजिए, यदि उसमे फॉन्ट नहीं दीजिएगा आपका सारा पोस्टर बेकार सा देखने में लगेगा। इसलिए आप के पास थोड़ा बहुत फॉन्ट होना चाहिए।
आपको दो तरीका से फॉन्ट देने वाला हूं फर्स्ट मेरे यूट्यूब चैनल पर जाइए वहां फॉन्ट वाला प्ले लिस्ट खोल लीजिएगा, और वहां आपको ढेर सारे फॉन्ट का वीडियो बनाया हुआ मिल जायेगा आप अपने अनुसार से डाउनलोड कर लीजिएगा और डाउनलोड करना, Pixellab में एड करना सब कुछ स्टेप बाय स्टेप से बताया हूं।
YouTube Channel का लिंक :–
https://youtube.com/@TechnicalPoster?si=-sJt0yCYmmR4gJHt
दूसरा नंबर यदि आप इस लिंक से Pixellab application डाउनलोड कीजिएगा तो आपको All Ready Best – Best Font Add किया हुआ मिल जायेगा। अब आप अपने अनुसार से फॉन्ट ले लीजिए।
#4 :- Background
यदि आपके पास पैसे हैं फिर भी आप बढ़िया कपड़े नहीं पहनते हैं तो आप अच्छे नहीं लगेंगे, यदि आपके पास पहने का बढ़िया ड्रेस है तो जाहिर सी बात है आप बहुत अच्छे लगेंगे।
उसी तरह कितना भी अच्छा पोस्टर बना लीजिए, यदि उसमे बढ़िया सा बैकग्राउंड नहीं दीजिएगा तो आपका पोस्टर बेकार सा देखने में लगेगा, इसलिए नमक और मसाले के साथ यानी फॉन्ट के साथ बैकग्राउंड भी बहुत जरूरी है।
अब मैं बताता हूं बैकग्राउंड कैसे मिलेगा आपको, सबसे पहले गूगल पर Background लिख दीजिए उसके बाद ढेरों Background आ जायेंगे, आप अपने अनुसार से Download कर लीजिएगा।
दूसरा तरीका यह है :– आप इस https://youtube.com/@TechnicalPoster?si=-sJt0yCYmmR4gJHt लिंक पे क्लिक कीजिए मेरे यूट्यूब चैनल पर चले जायेंगे, वहां बैकग्राउंड प्ले लिस्ट खोल लीजिए उसके बाद आप अपने अनुसार डाउनलोड कर लीजिए।
नोट :– Premium Background बनाना बताया हूं, और डाउनलोड करना भी बताया हूं।
#5 :- Website & Application
दोस्तों किसी भी पोस्टर में जब अपना फोटो लगाना होता है तो आप सीधा ऐसे नहीं लगा सकते हैं, इसके लिए आपको अपना फोटो का बैकग्राउंड हटाना परता है। तो इसके लिए गूगल पर ढेरों वेबसाइट मिल जायेगा आप वहां से कुछ सेकंड में अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।
जैसे :– इस लिंक https://www.remove.bg/ पर क्लिक करके Background Remove कर सकते हैं।
दूसरा तरीका यह है कि आप एक Application द्वारा भी बहुत आसान तरीका से Background Remove कर सकते हो।
इस Application को Download इस https://play.google.com/store/apps/details?id=com.photoroom.app Link पर Click करके कर लीजिए और इस एप्लीकेशन को कैसे यूज करना है इस https://youtube.com/@TechnicalPoster?si=-sJt0yCYmmR4gJHt लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।
अगर आप उपर बताए हुए Topics को अच्छी तरीका से जान और फ्लो कर लेते हैं तो आप पोस्टर डिजाइंग कुछ ही दिनों में सिख लेंगे।
फिर भी कुछ मिस्टेक से समझना छोर दिए है तो नीचे, संक्षेप में वही चीज बताया हूं । एक बार रिभाइज कर लीजिए।
- Mobile Phone
- Application
- Pixellab
- Font
- Background
- Website
- Photo
Karva Chauth Ka Poster Kaise Banaen
अब इतना सबकुछ कर लिए हैं अब आप बैनर पोस्टर बनाने के लिए तैयार हो गए हैं।
याद है मैने फर्स्ट में क्या कहा था, यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो उसका भी समाधान लेकर आया हूं तो वह समाधान यह है कि –किसी भी तरह के बैनर पोस्टर का पर डिजाइन करके आपको दे दूंगा, आप सिर्फ Pixellab में एड करके उसकी सिर्फ एडिट कर सकते हैं, मैं बात कर रहा हूं PLP फाइल का, यदि आप PLP फाइल को नहीं जानते हैं कि PLP फाइल क्या होता है ? तो इस लिंक https://youtu.be/SdfVIaBQlJE?si=2s19wOPpq8sO1cev पर क्लिक कर के जान जाइए इसमें पूरा स्टेप बाय स्टेप से बताया हूं कि :–
PLP फाइल क्या होता है?
ZEEP फाइल क्या होता है?
ZEEP फाइल कैसे बनाते हैं
Zeep फाइल में या PLP फाइल में पासवर्ड कैसे लगाया जाता है।
PLP फाइल Pixellab में ADD कैसे करते हैं?
सबकुछ Detail में बताया हूं।
PLP FILE की मदद से आप आप अपने अनुसार से पूरा customise कर सकते हो।
यदि आपको PLP फाइल Use करना नहीं आता है तो उसका भी उपाय लाया हूं।
आपको पोस्टर का पूरा डिजाइन करके एक ब्लैंक फोटो फ्रेम PNG बना के दे दूंगा, आप सिर्फ उसमें अपना फोटो और नाम – नंबर डालके कुछ ही मिनटों में प्रोफेसनल बैनर पोस्टर बना सकते हो।
चलिए शॉर्ट – कोर्ट में आपको बता देता हूं कि आप Pixellab में PLP फाइल कैसे एड करना है और कैसे EDIT करना है।
और साथ – साथ यह भी बता देता हूं कि, ब्लैंक फोटो फ्रेम PNG कैसे एड करना है और कैसे फोटो और नाम – नंबर लिखना है।
Pixellab me PLP FILE Kaise add Karen ( हेडिंग 3 )
Pixellab में PLP फाइल एड करना और एडिट करना बहुत आसान है और नए आदमी के लिए बहुत मुशिल, चलिए आपका भाई आपके साथ है, समझते हैं स्टेप बाय स्टेप।
Step 1 :- सबसे पहले आपके पास PLP FILE होना चाहिए, मान लीजिए आपके पास PLP फाइल है!!
सबसे पहले Pixellab Open कीजिए, उसके बाद राइट साइड में 3 three dot होगा उसपे क्लिक कीजिए, उसके बाद Scroll Down कीजिए, नीचे आपको दिखाई देगा, dot open Plp file, उसपे क्लिक कर दीजिए, उसके बाद फिर Top Left side में Dot Plp लिखा होगा, उसपे क्लिक कर दीजिए,उसके बाद आप अपने File Manager में चले जाओगे, उसके बाद जहां में भी आपके फाइल में plp फाइल होगा वहां से ढूंढ कर ओके कर दीजिएगा, उसके बाद आपके plp फाइल add हो जाएगा, उसके बाद फूल एडिट कर सकते हैं।
Step 2 :- सबसे पहले लेयर पर क्लिक करके लॉक लेयर को अनलॉक कर लीजिएगा उसके बाद टेक्स्ट को डबल टेप कर के पुराने टेक्स्ट को डिलीट करके आप अपने अनुसार कोई दूसरा टेक्स्ट लिख या एडिट कर सकते हैं।
ब्लैंक फोटो फ्रेम PNG कैसे ADD करे( हेडिंग 3)
अब मैं आपको बता देता हूं की ब्लैंक फोटो फ्रेम PNG को कैसे ADD AND टेक्स्ट एडिट कर सकते हो
Step 1 :– Pixellab जैसे ही ओपन कीजिएगा तो सबसे नीचे 3 एडिट बटन दिखाई देगा, उसमे से राइट साइड का तीसरा नंबर का बटन पर क्लिक कर दीजिएगा, उसके बाद स्कॉर्ल डाउन कीजिएगा तो आपको दिखाई देखा “From Gallery” आपको इस पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही एसएसपी अपने फाइल मैनेजर में चले जाओगे, फाइल मैनेजर में जहां पर भी आपका ब्लैंक फोटो फ्रेम Png होगा आप वहां से ढूंढ लीजिएगा उसके बाद क्लिक कर दीजिएगा, क्लिक करते ही आप का Blank Photo Frame PNG पूरा प्रोफेसनल तरीका से एड और अजेस्ट हो जाएगा।
Step 2 :– अब आप कस्टमाइज कर सकते हैं, कस्टमाइज करने लिए उपर लेफ्ट साइड में प्लास का आइकन होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही नीचे दिखाई देगा फ्रॉम गैलरी, फ्रॉम गैलरी पर क्लिक कीजिएगा तो फिर से फाइल मैनेजर में चले जाओगे, वहां से आप अपना फोटो एड कर लीजिएगा।
उसके बाद नाम – नंबर लिखने के लिए फिर से प्लास आइकन पर क्लिक कर दीजिए, फर्स्ट में ही आपको Text का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करके टेक्स्ट लिख लीजिएगा।
उसके बाद फॉन्ट, कलर एड कर दीजिएगा।
Step 3 :– पोस्टर Save करने के लिए टॉप सेंटर में शेयर बटन का आइकन दिखा देखा उसपे क्लिक कर दीजिएगा, क्लिक करते है नीचे लेफ्ट साइड में, Save To Gallery लिखा होगा उसपे क्लिक करते ही आपका बैनर पोस्टर आपके मोबाइल फोन में Save ही जायेगा।
करवा चौथ पोस्टर कैसे बनाएं
PLP FILE DOWNLOAD LINK :- 👇
Conclusion ( निष्कर्ष )
अब आप अच्छे से जान चुके हो कि “”
अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है तो आप हमें Comment करके अपना Doubt पूछ सकते हो।
मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा।
आप से एक और बात कहना चाहता हूं
बैनर पोस्टर बनाने के लिए सीखना आपको थोड़ा टाइम लगेगा, इसलिए यह न सोचे कि एक दो दिन काम किया और आपको बैनर पोस्टर बनाना आ जाएगा।
जैसा कि मैंने शुरू में ही कहा था कि आपको कम से कम 1 से 3 महीना समय रेगुलर देना है फिर जाके अच्छे से सिख जाओगे। तो इस बात को हमेशा अपने मन में याद रखें। तबतक मेहनत करते रहें सफलता एक दिन जरूर मिलेगी ।