हैलो दोस्तो, मैं मिथलेश राजी । आज आपके लिए एक ऐसा शायरी लाया हूं जो आपके डायरेक्ट दिल पर राज कर लेगा। यदि आप किसी से प्यार करते हैं या करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी !
यह शायरी प्यार करने वाले के लिए बहुत तगड़ा रंग ला देगा यह मेरा दावा नहीं बल्कि चैलेंज है।
तो आगे बढ़े और पढ़े फिर मुझे बताएं जो बोला मैं वो सच था या झूठ, यदि सच होगा तो कमेंट में जरूर बताएगा ।
Not:–यह शायरी आपको का कैसे पढ़ना है पैराग्राफ के बाद एक फोटो मिलेगा और फोटो के बाद शायरी का लाइन, आप हर लाइन को एक साथ जोड़कर पढ़े लगभग 8 लाइन की शायरी है, आपको पूरा पढ़ना है।
उम्मीद करता हूं आपको समझ मैं आ गया होगा । धन्यवाद ।
आगे बढ़े आप शायरी का आनंद लीजिए ।
आप का दिन शुभमगलमय हो ।
किस रूप से करू तुम्हारी उपमा ।
रूपक और उपमा तुम्हीं में समाया ।।
किस लेखनी से लिखूं तुम्हारी सुंदरता ।
लेखनी का मुख्य अंश तुम्हीं में पाया ।।
मोहब्बत ना होती तो गजल कौन केहता ।
कीचड़ के फूल को कमल कौन कहता ।।
ये तो करिश्मा है कुदरत का ।
वरना एक लाश के घर को ताजमहल कौन केहता ।।